आजकल जहां रिश्तों के बीच संबंध खत्म हो गया है या फिर रिश्ते सीमित हो गया है ।Phone-par-kavita In Hindi वहां फोन या मोबाइल संबंधों में ताजगी भरने का काम करता है । किसी के पास फुर्सत नहीं है । अपना समय दे सकें । एक मोबाइल या फोन है जो हमें एक दूसरे के नजदीक ला देते हैं ।
कविता हिन्दी में 👇👇👇
Phone-par-kavita In Hindi
फोन किसी कम्पनी से आया हो
या किसी के बॉस का
जो हालचाल पूछने के लिए नहीं होते हैं
एक व्यापार को बढ़ाने के लिए होता है
मैं जानता हूं जिसे सुनकर
उमंग, खुशी नहीं होती है
जबकि एक तेरा काल
मोबाइल के स्क्रीन पर
तेरे नाम के साथ जलता है
मेरा दिल धड़कता है
यही सोचकर
कोई है मेरा
जो मुझे भी याद करता है !!
कोई है मेरा
रिश्तों में ताजगी
तभी आती है
जब रिंगटोन बजता है
दिल धड़क जाता है
कुछ उसकी बातें
कुछ अपनी बातें
सुन मन सुकून पाता है !!!
माना मैं तुझसे दूर हूॅं
जीवन की तलाश में मजबुर हूॅं
बस एक तेरे फ़ोन काल है
जो ले आता है मुझे
करीब बहुत करीब
और फिर अपनी धून में चूर हूं
बस एक तेरे काल से
मुझे अहसास हुआ
कोई है मेरा भी !!!!
उम्र बढ़ती गई
कान्टेस्ट लिस्ट घटती गई
फोन के पुराने नम्बर से काल नहीं आते
रिश्तों की अहमियत घटती गई
ऐसा नहीं है मुलाकात नहीं होती
पुराने दोस्त से बात नहीं होती
मिलते हैं लेकिन ताजगी घटती गई !!!
फोन करके बात किया
उसने फिर आघात किया
दूसरे फ़ोन आने के बहाने से
मेरा फ़ोन काट दिया
कर दिया विराम मेरे ख्यालों को फ़ोन पर
तब याद आया मुझे उसके प्यार पर
कितना बंटा है प्यार यहां
प्राथमिकताओं के आधार पर !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 कहां कोई अब जान देते हैं
-rajkapur rajput
0 टिप्पणियाँ