आजकल के शुभ विचार- Life-of-good-thoughts-article-hindi-in-literature-life
आजकल के जमाने में जीवन अति व्यस्तता पूर्ण हो गई है । खुद के लिए फुर्सत नहीं निकल पाते हैं । हर कोई भौतिकता और धन की कामना में उलझे हुए हैं । क्या अच्छा क्या बुरा है ! इससे किसी को कोई मतलब नहीं है । जिसको मौक़ा मिला, वहीं शुरू हो जाते हैं । व्यक्तिगत लाभ लेने की कोशिश में । ज्यादातर लोग ठगे गए हैं । एक दूसरे से । जिसके कारण किसी पर विश्वास नहीं होता है ।
एक माइंड सेटअप है- विचार -
Life-of-good-thoughts-article-hindi-in-literature-life
एक माइंड सेटअप है विचारों का ,, जो एक निश्चित दायरे में रहकर रिश्ते बनाते हैं । अति सतर्कता के साथ । जिससे हमारी बुद्धि हमेशा अलगाव महसूस करते हैं । एक दूसरे से । चुंकि सभी में यही धारणा स्थापित है । इसलिए डरे हुए रहते हैं । हां मौका मिले तो फायदा लेने से नहीं चुकते हैं । बेशक डरे हुए हैं ।
इगो सिस्टम से संचालित है सभी-
इगो सिस्टम से सभी संचालित हैं । जिसके कारण एक दूसरे को स्वीकार कर नहीं पाते हैं । अत्यधिक होशियार मुर्खता का पर्याय है । जो कि आज कि समाज में दिखाई देते हैं । ज्ञान में विनम्रता की कमी है । ज़िद के आगे जीत है तो ज्यादा ज़िद के आगे मुर्खता भी है । बेहतर सरल जीवन जीने वालो की संख्या बहुत कम है ।
जीवन उतना ही था
जितनी ज़रूरी है
प्रेम, दया, करूणा और मानवीय गुण
लेकिन लोगों ने
मनचाही परिभाषाएं दी
जिसे सत्य मानकर
थोपने लगे
एक दूसरे पर
गतिरोध पैदा कर
जटिल बना दिया
जीवन को !!!
कुत्ता क्या रोया
अपने प्रेमी के लिए
रात-भर
बीमार आदमी का ख्याल
करने लगे लोग
रात-भर !!!!
-राजकपूर राजपूत
इन्हें भी पढ़ें 👉 झूठ पर दो लाइन
![]() |
आजकल के शुभ विचार -आजकल |
0 टिप्पणियाँ