क्या दया दुःख का कारण है?- what-mercy-sad-cause-is-the-article
तो इसका जवाब है,, नहीं । दया दुःख का कारण नहीं है । हां , धोखे का कारण हो सकता है । जिससे किसी को दुःख लग सकता है । गलत आदमी पे दया, विश्वास तोड़ देती है । चालाक व्यक्ति सब कुछ का फायदा लेने की कोशिश करते हैं । जिसे समझ न पाने के कारण दया दुःख का कारण बन सकता है ।
what-mercy-sad-cause-is-the-article
एक संवेदनशील इंसान की दया दृष्टि सभी जगहों पर होती है । जिससे बिना कारण जाने भी हृदय द्रवित हो जाता है ।भले ही सामने वाला व्यक्ति कोई नाटक कर रहा हो । हमारे भीतर स्थित दया जिसे देखकर द्रवित हो जाता है । इसलिए दया आ जाती है । और मदद करने के लिए हमारे कदम आगे बढ़ जाते हैं । जो वास्तविकता को जानकर पछताना पड़ जाता है । शायद ! इसमें धोखा खा जाता है ।
ध्यान रहे दया हृदय की संवेदनशीलता है । जिसके कारण ही किसी के लिए मदद किया जाता है । किसी की अनुभूति को अपने भीतर महसूस किया जाता है । जिसे त्यागना नहीं चाहिए । संवेदनशीलता ही वो गुण है जो हमें इंसान बनाते हैं । न कि निष्ठुरता ।
जो अक्सर किसी ग़लत व्यक्ति पर दया करते हैं । पछताते हैं । जब उसे महसूस होता है कि उसकी दया का नाजायज़ फायदा उठाया है । तब ऐसे व्यक्ति के लिए दया दुःख का कारण बन जाता है ।
दुःख होना और दुःख में जीना दोनों अलग-अलग बातें हैं । अर्जुन की परिस्थितियां अलग थी । वे स्वयं मारे जाते । यदि उस समय उसको गीता ज्ञान नहीं दिया जाता तो । अभिमन्यु की मृत्यु के समय उसे समझाया नहीं बल्कि उस दुःख से प्रेरित होकर युद्ध किया ।
हम सभी लोग भी ऐसे ही है । ज्यादा दुःख में शामिल रहने से अकर्मण्यता आ जाती है । दुःख में न जी कर कर्म करते रहना चाहिए । शायद भगवान कृष्ण ने ऐसा ही किया होगा । संवेदनशील होना अच्छे इंसान की पहचान है । लेकिन अतिभावुकता मुर्खता ।
इन्हें भी पढ़ें 👉 अपनों से दूर
2 टिप्पणियाँ
सुपर
जवाब देंहटाएंधन्यवाद 🙏
हटाएं