सलाह का मतलब है - advice-what-have-article-hindi-literature-life

सलाह किस से लें-  

सलाह लेना मतलब स्वयं निर्णय लेने में असक्षम होने की स्थिति है ।advice-what-have-article-hindi-literature-life ज्यादातर दुनिया की सलाह अपने जैसे बनाने की होती है । बेहतर होगा कि कोई व्यक्ति उसी से सलाह लें जो हमारी स्थिति/परिस्थितियों को समझें । जो हमारे अनुरूप बातें करें । हमारी समस्याओं की पहचान कर हल कर सकें ।  न कि अपने अनुरूप बातें करें । वर्ना ऐसे लोग और असमंजस में डाल सकते हैं ।

advice-what-have-article-hindi-literature-life

ध्यान रहे कि सलाह लेना मतलब अपनी कमजोरियों को बाहर उजागर करना है । और आज के जमाने में लोग जहां दुविधा देखते हैं,, वहीं अपनी सुविधा देखते हैं । मजबूरियों का फायदा सभी उठाने का प्रयास करते हैं । जो दोस्त या अन्य कोई आपने बनाया है । जिस पर पूर्ण भरोसा है । केवल उन्हीं दोस्तों से सलाह लें और दें ।


सलाह का मतलब - ऐसा ज्ञान जिसे सामने वाले जानते नहीं हैं लेकिन हम जानते हैं । जिसे बताकर हम बहुत बड़ा ज्ञानचंद बन सकते हैं । यदि दिखावा करते हैं तो । ज्ञान किसी के मार्गदर्शक भी है । यदि अपनापन के साथ कहीं जाय तब । 

इन्हें भी पढ़ें 👉 जीने के लिए संघर्ष जरूरी है 

-राजकपूर राजपूत  

advice-what-have-article-hindi-literature-life


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ