और क्या चाहिए -गजल more-what-should-ghazals

और क्या चाहिए
more-what-should-ghazals-literature-life.


 जीने के लिए और क्या चाहिए 
बस तेरा  मुझे  प्यार चाहिए 

मै  लड़ लूँगा दुनिया से 
मुझे तेरा एतबार चाहिए
 
कदम जो रख दिए अंगद ने 
 बस  राम  नाम पे भरोसा  चाहिए 

मुझे दुनिया से क्या लेना देना 
दुनिया को तो नफ़रत चाहिए

सफलता के मायने में मत जाय
सोच तुझे और क्या चाहिए

गैरों की बातों में न आना कभी
जीने का मजा खुद से है और क्या चाहिए

उसकी ख़ुशी में मेरी ख़ुशी 
वो छोड़ के जाना चाहता है मुझे और क्या चाहिए !!

more-what-should-ghazals-literature-life.



तुम्हें फुदकना चाहिए
चिड़िया की तरह
तुम्हें देखना चाहिए
चरते - चरते
हिरणों की तरह
चौकन्ने होकर
जो अपने स्वाद में डुब जाता है
किसी की शिकार हो जाता है
सम्हल जीओ !!!!

चाहत में डुबकी लगाई है
दुनिया की याद कहां आई है
फैसला सही गलत से नहीं है
मोहब्बत खुद चलकर आई है !!!

और क्या चाहिए
यदि जीने के लिए
तुम अकेले तैयार हो
इसलिए अपना यार हो !!!!

और क्या चाहिए
सुविधाओं की आदि को
पैसा, पद और तलवें चाटना
उन लोगों का
जो उन्हें दे सकते हैं
सुविधाएं !!!!

-rajkapur rajput

इन्हें भी पढ़ें 👉 मेरे मर जाने के बाद 

more-what-should-ghazals-literature-life.


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ