भूख क्यों नहीं लगती Bhookh-kyo-nhi-lagti-kavita

Bhookh-kyo-nhi-lagti-kavita 

भूख उतनी नहीं है

जितनी बताया जाता है

वर्ना पत्थर मारने वाले को

बचाया नहीं जाते

उसे भूख के लिए

लड़ाया जाता

पत्थर नहीं देते हाथों में


झूठ उतना नहीं है

जितना झूठलाया जाता है

वर्ना सत्य को पराजित करने के लिए

कई तरीके नहीं अपनाते

बातों को नहीं बनाते

अपनी सियासत से


उतना मुर्ख नहीं है

जितना तुम्हें समझते हैं

उतना अच्छा नहीं हो

जितनी अपनी बातों को श्रेष्ठ समझते हो

दोमुंहे सांप की तरह

एक में मीठा दूजे में ज़हर

बस तुम्हारे डसने का तरीका अलग है !!!


इन्हें भी पढ़ें 👉 प्रतिक्षा में खड़े हैं सच 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ