एक कमी थी जो तू नहीं थी कविता प्रेम की

There-was-a-shortcoming-which-you-were-not-potry-hindi-in

 एक कमी थी

जो तू नहीं थी

नदियां, पर्वत

झील, सागर

फूल , पत्तियां थीं

कुछ रिक्तियां थीं

एक कमी थी

There-was-a-shortcoming-which-you-were-not-potry-hindi-in

अनन्त विश्राम

मेरी पीड़ा में

कलरव करती

चिड़ियों की क्रीड़ा में

अजीब नीरवता थी

मेरी अंगड़ाई थी

एक कमी थी


जीवन पथ

मैं हारा था

अंतस हृदय

पुकारा था

नज़रें मेरी

दौड़ लगाई थी

हर होड़ तुझ बिन

हारी थी

एक कमी थी


लौट आती

आस मेरी

तरस गई

प्यास मेरी

अखियां बरबस

रोई थी

आह ! भरकर

करूणा आई थी

एक कमी थी !!!

एक कमी थी

जो तू नहीं थी

जिसकी पूर्ति

तेरी यादों के सहारे की

मेरी यादों में

सदैव

तेरी उपस्थिति रही !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 वहीं दिन था 

लेख 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ