हंसना जरूरी है It-is-necessary-to-laugh-Hindi-poetry


आजकल हँसाना भी मुश्किल है

 It-is-necessary-to-laugh-Hindi-poetry 

 हंसना भी जरूरी है

उन दिनों में
जब मैं संघर्ष करूं
ताकि मुझे अहसास रहे
हंसने का मतलब
जीवन में
जिसके बिना
जिंदगी नीरस हो जाती है
उन दिनों में
जब कोई साथ नहीं होता है
और आदमी
भूलने लगता है
जीवन का मतलब
अपने संघर्ष के दिनों में
अपनी लड़ाई  में
इसलिए मुझे
याद रखना चाहिए
हंसने का मतलब !!!!

हँसना जरुरी है 
दिल टूटना भी जरुरी है 
न कर परवाह 
हँसना ही जरुरी है 
वक्त का सितम कितनी भी जोर कर ले 
तुम्हें लड़ना भी जरुरी है !!

हंसना भी जरूरी है
जब तक सफल न हो
कुछ वक्त ऐसा भी आएगा
तुम उन पर हंसोगे !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 मैने तुम्हारी स्वीकृति ली 

It-is-necessary-to-laugh-Hindi-poetry



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ