मुझसे दिल लगाना नहीं था ghazal on love

ghazal on love 

तुमको अगर जाना ही था

मुझसे दिल लगाना नहीं था

मैं खुश था अपने हालातों से

मुझसे प्यार जताना नहीं था

तुम्हें तकलीफ़ होगी बहुत इसलिए

मेरे साथ तुझे आना नहीं था

सफ़र में चलते हो तो याद रखते

फूल ही फूल तुझे चुनना नहीं था

ऐ! दिल तू भी समझ जा उसके धोखे से

ऐरे-गैरों से दिल लगाना नहीं था !!!!

ghazal on love 

इतने दिनों का साथ

सामान्य व्यवहार था

जिसे मैंने समझा प्यार था

मैं और तुम अलग-अलग ही रहे

कोई जुड़ाव न था !!!!


न प्यार हुआ

न यार हुआ

इस तरह से अलग रहे

न ग़ैर रहे

न अपना हुआ

रिश्ते इतने कमजोर थे

कभी इधर हुआ

कभी उधर हुआ !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 मेरी स्मृति में 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ