Friendship Sayings Poem
दोस्ती की बातें सबको बताया नहीं जाता
जो समझ जाते हैं उसे समझाया नहीं जाता
अपने और गैरों की परख वक्त कर देता है
दर्द पढ़ लेता है अपनों को बताया नहीं जाता
जो तू कहे तो मैं समझ गया, समझदारी नहीं
ऐसी दोस्ती यारी निभाया नहीं जाता !!!
Friendship Sayings Poem
दोस्त कहना और दूरी रखना
परिचय मतलब पे रखना
आजकल की चालाकियां है
रिश्तों में फायदा देखना !!!
तुम्हारे कहने से कौन बहकता है
एक बड़ा सा वादा कौन चहकता है
सरल सी है जिंदगी
जो जरुरत पे मरता है !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 मैं जानता हूं
1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएं