Poem on Understanding
समझ में नहीं आता
आजकल के रिश्ते
बिना मतलब के
क्यों नहीं दिखते
जरूरत में मीठी बातें
वर्ना दूर से ही पुछते !!!
Poem on Understanding
समझ नहीं आता
जो बुरे हैं
उनसे सभी जुडे हैं
जो अच्छे हैं
उससे टूटें हैं !!!
समझ नहीं आता
लोग गिर जाते हैं
फिर भी खड़े हो जाते हैं
कैसे
निर्लज्ज की तरह !!!!
समझ नहीं आता
उम्र गुजर जाती हैं
एक अच्छी समझ को पाने में
और जब समझ आती है
खुशियां चली जाती हैं !!!
यहां कौन किसी को समझा पाता है
जो दिल को पाता है उसे ही पाता है
इन्हें भी पढ़ें 👉 ज़िद
0 टिप्पणियाँ