poetry moment
अंबार लगा है खुशियों का
ये नदी ये तालाब,
ये पर्वत ये झरने
ये फूल ये पत्तें
सबके क्या कहने
निहार लो जी भर के
ये नहीं है किसी का
जिस पर हक़ जमा सके
कोई !!
poetry moment
दुनिया को न देख
खुद को ही देख
खुद को देखेगा
खुद को समझेगा
तब कहीं
समझ पाओगे
दुनिया क्या है
तुम्हारा जीना क्या है !!!
रो लेना चाहा
जी भर
किसी के कांधों पे सर रखकर
बस सहारा न मिला
मेरे आंसू न गिरे
दिल के दर्द सीने में रहें !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 सब कुछ यहीं है
0 टिप्पणियाँ