एकतरफा प्यार Fasale Kavita meregeet

Fasale Kavita meregeet 

 फासले बढ़ते गए

क्योंकि मेरा प्यार

एकतरफा था

जिसे हम समझते गए

आखिर उसकी चालाकी

छुप न सकी

बातों ही बातों में

बाहर आ गई

इश्क नहीं था दिल में

और हम उसकी नजरें

पढ़ते गए

फासले बढ़ते गए !!!!

Fasale Kavita meregeet

उसकी उदासीनता

इस कदर बढ़ी है

चाहत मर कर

भी बढ़ी है

भूलना चाहें

और वो याद आए

आंखों में फिर नमी है

उसकी उदासीनता

इस कदर बढ़ी है 

जीने की उम्मीद नहीं

कुछ चाह नहीं

कुछ आह नहीं

विश्वास कुछ भी नहीं है

उसकी उदासीनता

इस कदर बढ़ी है !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 बिना कुछ कहे 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ