तेरे बिना कैसे जीऊॅं

तेरे बिना मैं कैसे जीऊॅं
तू रोए तो मैं रोऊॅं

तेरी खुशी में मेरी खुशी
तू हॅंसे तो मैं हॅंसू

मेरी राहें हैं सुनी-सुनी
तुम आओ तो मैं गीत गाऊॅं

न उदास हो मेरी जिंदगी
तेरे बिना मैं दिल कहॉं लगाऊॅं
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ