उदास लोग Sad People Kavita Hindi

Sad People Kavita Hindi 
उदासियॉं -
एक प्रकार का वैराग्य है
जिसमें उसका ज्ञान है
जो जीवन को
नियंत्रित करते हैं
जैसे ज्ञानी लोग संसार को
मिथ्या मानते हैं
ठीक वैसे ही
उदासी लोग
अपने स्वार्थ के छोड़
बाकी चीजों को
निर्थक मानते हैं
जो बिना समझे
एक नज़र में
अवहेलना करना जानते हैं 
क्योंकि उसकी चाहत
कुछ और है
इसलिए किसी के बातों को
नहीं सुनते
और नहीं गुनते हैं
हृदय में उतारने की बात दूर की है
हॉं ये आपके पास जरूर रहेंगे
लेकिन आपकी बातों में
हॉं-हूॅं में कहेंगे
ताकि आपको एहसास न हो
और आपको लगे
जैसे वो आपके पास हो
आपके लिए खास हो !!!

Sad People Kavita Hindi


सियासी पंथ / राजनेता

सच का उपयोग
तुने 
झूठ के बचाव में
इस तरह किया
कुछ सच भी
बुरा लगने लगा
ऐसा लगा
जैसे सच भी
अब झूठे हो गए हैं !!!!

तुम्हारे तर्कों से
लगता है
सच भी झूठ है
उसका अस्तित्व धूमिल हो गया है
जब भी आ जाते हैं
झूठे लोगों की जुबान पे !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 उदास जीवन 

---राजकपूर राजपूत''राज''





Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ