इतना तो ध्यान रहे

इतना तो ध्यान रहे
खुद की पहचान रहे

कुछ बात अलग है
अगर तुम इंसान रहे

बदल जाओ वक्त के साथ
मगर दिल में ईमान रहे

नफ़रत न हो दिलों में
सबके लिए सम्मान रहे

न हो कभी निराश तुम
दिल हमेशा जवान रहे
---राजकपूर राजपूत''राज''

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ