तेरे बिना ज़िंदगी

Tere Bina jindagi

मेरे पास क्या था तेरे सिवा
तेरे पास क्या था मेरे सिवा

दोनों की औकात एक थी
मैं तेरे बिना तू मेरे बिना कुछ न थी !!!

Tere Bina jindagi


दो उदास दिल मिले
बातें कम हुई लेकिन समझें
एक दूसरे को
उदासी का रिश्ता
दुःख बांटने के बाद बनता है !!!!

अत्यधिक नैतिकता
जीने के लिए प्रेरित नहीे की
अत्यधिक जिम्मेदारी
हंसने के लिए प्रेरित नहीं की
बदलो जीने के तरीके
ऐसी जिंदगी क्या
जो जीने नहीं दी !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 इंसान की भूल लेख 
Tere Bina jindagi


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ