दिल से इश्क होता है Love from the Heart Poetry

Love from the Heart P 
तुझसे पुछे कोई
इश्क का मतलब क्या होता है
तो कह देना तुम
पुछने वालो को इश्क नहीं होता है
दिमाग के बस में नहीं है
दिल से इश्क होता है !!!!

जब तक उम्मीद बनी रही
मैंने ढका 
अपने प्यार को
उन अविश्वास प्रस्ताव को
ठुकराया
यही सोच कर
गलत है
मेरा अविश्वास
और मैंने प्रेम में
फिर जीना सीखा
अपनी उम्मीदों के भरोसे
जबकि मेरा प्यार
अविश्वास प्रस्ताव
से हार चुका था
बहुत पहले !!!

Love from the Heart Poetry


मेरी उम्मीद
जटिलताओं से भरी रही
कभी टूटती
कभी बनती
इस तरह
मेरी उम्मीद
रोज मुझे
मारती है
दिन और रात में
बार - बार !!!

सरल नहीं था
मेरा जीवन
अपनी उम्मीदों के चक्र में
फंसा हुआ
इस अविश्वास के दौर में
किसी से विश्वास करके !!!

मेरी उम्मीद
मेरी आशा
मेरे जीवन की परिभाषा
तुम जब भी
मुझे ठगोंगे
बहुत सुकून पाओगे
लेकिन मैं
मर तो नहीं जाऊंगा
लेकिन
कभी जी नहीं पाऊंगा
क्योंकि मेरी आशा, विश्वास
तोड़ चुके हो !!!!

अभी कौन रोता है
इश्क की याद में सोता है
मतलब पे जीने वाले
उसकी आंखों में आसूं कहां होता है !!!!


दिल से इश्क होता है
दिमाग में कहां होता है
बच्चा अभी नहीं समझता कुछ
मां से मार खाकर पीछे पीछे रोता है !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 ऐसा नहीं वो जानता नहीं 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ