मतलबी लोग mean relationship poem hindi

समझौता का रिश्ता मतलब का रिश्ता है । जितना चलता है । उतना पिसता है । आखिर में टूटता है । रिश्ता छुटता है । पढ़िए कविता रिश्तों पर 👇👇

mean relationship poem hindi 


मतलबी लोगों पे जो भरोसा करते हैं
वो अक्सर खुद से ही धोखा करते हैं
वक्त आने पर रंग दिखाएगा जरूर
कोई न मिले तो अपनों से धोखा करते हैं
अभी अच्छा लग सकता है तुम्हें
जरुरत पड़ने पर धोखा करते हैं !!

समझौता रिश्तों का


मतलब के रिश्ते
कुछ तेरे हिस्से
कुछ मेरे हिस्से
वादा कुछ भी
समझौतों के रिश्ते 
टूटे हुए किस्से
झूठे रिश्ते
आज निभाया
टूटे रिश्ते
गारंटी नहीं
वारंटी है
समझौते के रिश्ते !!!

जरुरत तुमने समझी
लेकिन जरूरी नहीं समझी
व्यवहार तुमने समझा
लेकिन मोहब्बत तुने नहीं समझी
जरूरी थोड़ी सी मोहब्बत की
जरुरत केवल साथ पाने की
तुमने रखा है मेरे रिश्तों को
इस तरह !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 पानी की क़ीमत 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ