मैं तो तेरा चेहरा देख होश खो गया था Your Face Poem Hindi

Your Face Poem Hindi 
तुम्हारी बातों में दिल आ गया था
खबर न हुई मुझे क्या हो गया था

निगाहें मिली और दिल धड़क गया था
मैं तेरी झील सी ऑंखों में खो गया था

हॉं ये बात मामूली है जिसे इश्क नहीं है
मैं तो तेरा चेहरा देख होश खो गया था !!!


Your Face Poem Hindi


तुमने अभी नहीं समझा है
प्रेम को
जीना नहीं सीखा है
प्रेम को

तुमने देखी है दुनिया
उसी के अनुसार मांग है
तुम्हारी
जबकि प्रेम को
दुनिया ने
सुविधानुसार अपनाई है
भीड़ के अनुसार
बदली है
नज़रिया
इसलिए प्रेम का स्वरूप
भटक गया

जबकि प्रेम
दुनिया की बातें नहीं है
तेरी मेरी बातें हैं
सम्पूर्णता
भीड़ से अलग
एक दूसरे में रह कर
जीने की उम्मीद है !!!!!

जब-जब तुम देखोगी
दुनिया को
प्रेम अलग नज़र आएगा
सुकून कम पीड़ाएं ज्यादा होगी
जो असहज कर देगी
जबकि प्रेम
पीड़ा के भीतर की आनन्द है !!!

दुनिया तुम्हें अपने हिसाब
बदलने की कोशिश करेगी
तुम बदल जाना
लेकिन याद रखना
पहचान उसकी होती है
जो अपने हिसाब से
दुनिया को देखते हैं !!!!


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ