like your own poem
दिखावा वहीं करते हैं
जो तारीफ पे जीते हैं
पसंद अपनी अपनी
दूसरों की नजरों से जीते हैं !!
लोग जो ब्यूटी पार्लर जाते हैं
खुद को दिखावा के लिए तैयार कर लेते हैं
और अहंकार में आ जाते हैं
वह किसी से कम नहीं है
सुंदरता के हिसाब से तो लेप लगा लेते हैं
लेकिन मन के अंदर घमंड चढ़ा लेते हैं
जीते हैं इसी भ्रम में
पसंद अपनी अपनी !!!
दवा कड़वी ही सही
मगर हर बीमारी का इलाज है
और लोग पसंद नहीं करते कड़वी चीजें
क्या करें पसंद अपनी अपनी !!
पसंद हमें तू बहुत था
मगर तुम्हारी पसंद कुछ और थी
लोग अपने दिल से हारते हैं
क्या करें पसंद अपनी अपनी !!!
पसंद थी हमें तुम्हें ताकना
बादलों की ओट से चांद को झांकना
हम जमीं पे रहे तू आसमान पर
मिलती नहीं मोहब्बत ऐसी उम्मीद पर !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 सुन्दरता और अहसास
0 टिप्पणियाँ