naya-saal--tumhara-svagat-kare- जीवन में प्रेम का अपना ही महत्व है । बिन प्रेम के जीवन निर्थक सा लगता है । प्रेम है तो हर पल मन उत्साहित रहता है । हर काम में मन लगता है । जीने का उद्देश्य प्रेम ही है । जिसे प्रेम नहीं वो हमेशा भटकता रहता है । आओ इस नए साल में प्रेम में जीने का संकल्प लेते हैं । प्रेम को जीवन का आधार बनाते हैं ।
naya-saal--tumhara-svagat-kare
जो पसंद हो वही बात करेंगे
नया साल तुम्हारा स्वागत करेंगे
फूल हो कांटे हो परवाह न करेंगेे
ठहरना तुम पास मेरे मुलाकात करेंगे
तुम आए तो खुशी है मुझे
कभी मनाएंगे कभी रुठा करेंगे
पता है वक्त बदला है इरादे नहीं
हो कोई मुश्किल लेकिन लड़ा करेंगे
तुम आ जाना खिली धूप में
हम बादल बनके बरसा करेंगे
सफ़र हो तन्हा धूप हो भारी
हम छाया बनके साथ चला करेंगे
वो सूरज ढल गया शाम होते ही
हम चांदनी में तुझे देखा करेंगे
दिसम्बर चला गया
ठंड से कांपते हुए
प्रवेश करें जनवरी में
आगे बढ़ते हुए
कौन क्या पाया
क्या खोया है
या पिछले साल में सोया है
जागो नया साल है
स्वागत में !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 सबकी अपनी-अपनी कामनाएं
0 टिप्पणियाँ