tere-paas-aane-tak
क्या रूक नहीं सकते
प्यास के बुझने तक
पास आ नहीं सकते
सांसों की गर्माहट तक
क्या ठहर नहीं सकते
दिल को सुकूं आने तक
मेरी ऑ॑खें प्यासी है
तेरे पास आने तक
यदि ठहर जाते तुम
मेरी जान आने तक
मेरी खुशियों में शामिल हो
जिंदगी जीने तक
मैं अकेला ही चला जा रहा हूं
तुम चलो साथ मेरी मंजिल तक
मेरी उम्मीद मेरी आस
तेरा मेरे पास आने तक
1 टिप्पणियाँ
Sundr kavita
जवाब देंहटाएं