तेरे पास आने तक tere-paas-aane-tak

tere-paas-aane-tak


क्या रूक नहीं सकते
प्यास के बुझने तक

पास आ नहीं सकते
सांसों की गर्माहट तक

क्या ठहर नहीं सकते
दिल को सुकूं आने तक

मेरी ऑ॑खें प्यासी है
तेरे पास आने तक

यदि ठहर जाते तुम
मेरी जान आने तक 

मेरी खुशियों में शामिल हो
जिंदगी जीने तक

मैं अकेला ही चला जा रहा हूं
तुम चलो साथ मेरी मंजिल तक

मेरी उम्मीद मेरी आस
तेरा मेरे पास आने तक

---राजकपूर राजपूत''राज''

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ