ये पूरा मामला है घूमा के

ये पूरा मामला है घूमा के
बातें रखीं उसने छुपा के

मालूम है गलती उसकी
फिर भी समर्थन है घूमा के

सच कहें भला कौन यहाॅ॑
इरादे रखें है सब छुपा के

वो आदमी बहुत बुरा है मगर
सियासत में खुद को छुपा के

ठोकर ही ठोकर है यहाॅ॑ 'राज'
चलो ! गिरते हुए को गले लगा के
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ