Depressed Mind Article in Hindi अवसादी मन - किसी विषय विशेष के विचार से निकल नहीं पाना । कुछ क्षण पश्चात पुनः उसी विचार में पड़ जाना । जो चिंताजनक स्थिति हो । मगर रास्ता न सूझता हो । निरंतर बने रहना अवसाद की ओर ले जाता है । समझा नहीं पाते हैं सामने वाले को और स्वयं को ।
ऐसे विचार तब अधिक जटिल हो जाते हैं जब हम चाहते हैं उसी को मगर प्राप्त करने की कोशिश हर बार असफल हो जाता है ।
Depressed Mind Article in Hindi
समझदारी से भुलने करने का प्रयास होता है । मगर भूल नहीं पाते हैं । क्योंकि उस विषय विशेष में अत्यधिक खुशी की मात्रा को महसूस करते हैं । जिसे छोड़ना नहीं चाहते हैं । मगर मिल नहीं पाता है । जो अत्यधिक निराशा पैदा करती है ।
मजबूत आदमी भी किसी विषय, किसी से प्रेम में पड़ सकता है । जिसे छोड़ना अधुरा लग सकता है । लेकिन पाना भी मुश्किल । क्योंकि उसे वे क्षेष्ठ मानते हैं । इसी लिए विचार में पड़े रहते हैं । किसी अवसादी आदमी की तरह ।
0 टिप्पणियाँ