अभी थोड़ी मर जाना है abhi-thodi-mar-jana-hai-

मरना तो सबको है ।abhi-thodi-mar-jana-hai Kavita Hindi लेकिन इसी भय में जीना बेकार है । बस हमारे हाथों में कर्म करने का अधिकार है । बाकी फल मिले या न मिले । कोशिश करते रहना है । जो कोशिश करना छोड़ देते हैं । मरा हुआ आदमी बन जाता है । इसलिए कोशिश करते रहे । 

abhi-thodi-mar-jana-hai Kavita Hindi 

यह जानते हुए भी
कि एक दिन मर जाना है
खुल के जीता हूॅऺ जिंदगी
अभी थोड़ी मर जाना है
उठ मुसाफिर चल सफ़र में
बैठें - बैठे थोड़ी पछताना है
डरते हैं जो उसे डराते हैं यारों
हमें तो आंधियों से लड़ जाना है 
माना वक्त अभी बुरा है
इसे भी आखिर बदल जाना है
लो कर लो कोशिश फिर से
सफलता का स्वाद तुझे पाना है
किसको पता नहीं है धूप है
हमें तो बदन चलाना है
रहे या ना रहे मगर
कोई है हमारा जिसे चाहना है  !!

वादा उसका 

अभी थोड़ी मर जाना है 
जैसे कि लोग बोल देते हैं
कल का वादा करके 
मुकर थोड़ी जाना है
ऐसा लगता है कि
जैसे सदा उसको रह जाना है
इसकी गारंटी नहीं
बात ऐसी वहीं सही
लोगों का दावा
अपने अहम् की पुष्टि
जिसे सुनकर तुम क्यों हो गए संतुष्टि
मौत को किसने जीता
एक पल में हंसता और मरता !!!

अभी थोड़ी मर जाना है
थोड़ी मौज-मस्ती करो
खाओ पीओ पार्टी मनाया करो
कल की चिंता छोड़ें
बेफिक्री से नाता जोड़ो
जिस दिन जरुरत होगी
देखा जाएगा
अभी वक्त है आगे देखा जाएगा
ऐसा कहना कामजोरों का काम है
जिसका अपना भी नाम है !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉👉 अवहेलना भाग ३

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ