gazals hindi mein
अपना भी कुछ सुध लो प्यारे
बात हमारी भी मान लो प्यारे
दुनिया की बातों में उलझे हो
जज़्बाती दिल की सुन लो प्यारे
शातिर है जमाना सम्भल के चल
अपनी भी ऑ॑खें खोल लो प्यारे
सुनो दिल के तू बहकावे में ना आ
घर में आग लगाए हो देख लो प्यारे
मंजिल का सफर तय करना है 'राज'
कोई साथ नहीं अकेले ही चलों प्यारे !!!
साथ तब तक
जब तक किसी के शर्तों को पूरा करों
जैसे ही शर्तों से बाहर काम किया
लोग दूर होते चले गए
मैं समझता था जिसे अपना
बस एक बार उससे मुंह क्या खोला
दूर छिटक कर ऐसे गए
जैसे कभी रिश्ता नहीं था !!!
0 टिप्पणियाँ