सफलता क्या है what is success

what is success 


सफलता क्या है?
ये तो आपके सोच पर 
निर्भर करता है कि
आप किस हद तक
जा सकते हैं,,,,
कुछ लोग तो
चापलूसी में आंनद को महसूस कर लेते
हालांकि उसके व्यक्तित्व
दोगला पन से उजागर रहता है
लेकिन वो खुश रहता है
खुद को चालक समझ के!!!

विचार सफलता पर



सफलता किसी अन्य की
चाहत नहीं है
जिसके अनुसार खुद को सफल समझा जा सके
सफल उसी को कह सकते हैं
जो अपने अंतर्रात्मा की पुकार सुन सके
जो बेशक किसी को दिखाई न दे
लेकिन स्वयं को महसूस हो
जिस पर जीया जा सके
सुकून के साथ  !! 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ