तेरी मेहनत में कुछ कमी है शायद

तेरी मेहनत मेंं कुछ कमी है शायद
तभी तो इतना इतरा रहे हो शायद

ये धन दौलत जो तेरे पास है ना
गरीब का निवाला छीने हो शायद

वो अपनी धुन में जद्दोजहद कर रहे थे
अक्लमंदी से आंदोलित किए हो शायद

किताबों के दो लफ्ज़ पढ़ लिए क्या ?
लोगों को बरगलाना सीख गए हो शायद
---राजकपूर राजपूत''राज''





Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ