मुझे उम्मीद है तुम लौटोगे एक दिन मेरे पास

मुझे उम्मीद है तुम लौटोगे एक दिन मेरे पास
शायद ! मेरे जैसे चाहने वाले नहीं है तुम्हारे पास

तुम जाना चाहते हो तो जाओ मगर याद रखना
ये दिल बदल जाएगा फिर क्या पाओगे मेरे पास

रिश्तों की तल्खियां अच्छी नहीं लगती बार बार
दिल टूट जाने पर संभलने का वक्त कहां है मेरे पास
---राजकपूर राजपूत''राज''

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ