Kashamakash-kavita-in-hindi- कशमकश कैसी ये दोस्त -अब के रिश्ते नाते एक दिखावा है । जो केवल मतलब सिद्ध के लिए बने हैं । इतने मतलब के कि किसी को कुछ नहीं कह सकते हैं । चाहे गलत हो या अच्छा । हमारी जरूरत परिभाषित करती है । हम तब तक चुप रह जाते हैं, जब तक हमारे हितों को नुक्सान होने का डर नहीं होता है । तब तक हर रिश्तों को व्यवहारों से बांधते हैं । इस पर कविता हिन्दी में 👇👇
कशमकश कैसी ये दोस्त
Kashamakash-kavita-in-hindi-
अजीब कशमकश में हूं मेरे दोस्त
तेरी बेवफ़ाई और मेरी मोहब्बत में
दिल क्यों नहीं मानता तेरी बेवफ़ाई को
खोया ही रहता हूं तेरे ख्यालों में
तेरा इश्क बेवफा निकला मैं जानता हूं
तुम मानो या ना मानो मेरा प्यार है हजारों में
दोस्त नहीं फिर भी दोस्ती है
ये दुनिया मतलबी है
दोस्त नहीं है फिर भी दोस्ती है
न जाने किस गली जरूरत पड़ी
व्यवहार ही सही मगर दोस्ती है
सीधे तौर पर दुश्मनी मुश्किल है
पीठ पीछे हमला सामने से दोस्ती है
उसके रिश्ते मतलब बिना अधूरे हैं
टूटा है रिश्ता दिखावें की दोस्ती है
इन्हें भी पढ़ें 👉 जिंदगी एक रोमांच है
0 टिप्पणियाँ