अंधेरा तो हमेशा से क़ायम है

अंधेरा तो 
हमेशा से क़ायम है 
सिर्फ सूरज निकल जाता है
रातों को चीर कर
और लोगों की 
नींद टूट जाती है
सूरज की रौशनी में
अंधेरा तो रात में भी
गहरा होता है
जिसे एक दीया
चीर देता है
और सभी दिशाओं में
रौशनी फैल जाती है
जिसके सहारे
चल सकते हैं
सभी लोग 
अपनी मंजिल की ओर
शर्त है कि
आपके पास
ऑ॑खें होनी चाहिए
वर्ना..
अंधेरा हमेशा से क़ायम है !!!!
---राजकपूर राजपूत''राज''


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ