किस बात की कमी है

किस बात की मुझे कमी है
तू नहीं तो तेरी याद ही सही है

खुश रहो मेरे इश्क़ की दुआ है
मेरा इश्क अभी मरा तो नहीं है

मुझे तन्हाई अब घेरती नहीं है
तेरे नाम में ही वो ताजगी है

मैं जाऊं कहीं भी मगर
तेरे साथ-साथ ही मेरी जिंदगी है

---राजकपूर राजपूत''राज''
किस बात की कमी है

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ