मैंने रिश्तों को यूॅ॑ ही टूटते हुए देखे हैं

मैंने रिश्तों को अब यूॅ॑ ही टूटते हुए देखे हैं
कलेंडर को महीनों में बदलते हुए देखे हैं

भीड़ को देख के ग़लत अंदाजा ना लगाना
मतलब में रिश्तों को जुड़ते हुए देखे हैं

दौर का तकाजा कहें या फिर यूॅ॑ ही चलन
भीड़ में कई रिश्तों को छूटते हुए देखे हैं

अक्लमंदी चाहिए ज़माने में जीने के लिए
मासुम के जज्बातों को लूटते हुए देखे हैं

सियासत हो दिल में तो जीत पक्की समझो
सहुलियत में सच को कूटते हुए देखे हैं

उसके दावों की पोल खुल गई सबके सामने
सुविधा के खातिर आदमी को गिरते हुए देखे हैं

तुम ही बताओ "राज़" भरोसा करें तो कैसे करें
मजबूती से पकड़े हाथों को छूटते हुए देखे हैं
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ