मेरे प्यार के गीत को तुमने सुना ना होगा
अब भी बहती है बयार तुमने देखा ना होगा
शिकायत है जमाने से ये तेरा दिल कैसा है
मेरे प्यार के बदले प्यार तुमने दिया ना होगा
तुम रुठ के जाओ मगर ये बात याद रखना
मेरा जैसा प्यार तुम्हें किसी ने किया ना होगा
इश्क ही है कि जिसे देख के ज़िंदा हूॅ॑ मैं यहाॅ॑
होश नहीं,नफा- नुकसान तुमने किया ना होगा
इश्क कभी मरता नहीं ये तुम्हारी भूल है शायद
किसी मोड़ पे देख के तेरा भी दिल धड़का ना होगा
0 टिप्पणियाँ