change - in today's people
दूषित किया
विचार
जिसे कभी
जीने की राह कहते थे
कभी बुद्ध को
भगवान कहते थे
ले गया तथाकथित सेकुलर गिरोह
बुद्धिजीवी
महान संत कहकर
और परोसने लगे
अपने विचार
दूषित
बुद्ध के चित्र के साथ
तब से लगने लगे
बुद्ध
अशुद्ध !!!!
change - in today's people
यूॅ॑ बदले कि सबकुछ बदल गए हैं
इरादें बदले और नजारें बदल गए हैं
सच भी अब कोने में जा बैठा है
झूठ के फायदें जब से बदल गए हैं
तकरीर करों ऐसे सच झूठ हो जाए
इसी अंदाज में तो जमाने बदल गए हैं
कुछ इस तरह ली करवट जिंदगी ने
गर्मी भी तो अब बरसातों में बदल गए हैं
उसे अकेले रहना पसंद नहीं था मगर
उसके तो बचपन के प्यारे बदल गए हैं
वो परेशान था अपनी ही तलाश में
छुपा के रखा था इश्क ख्यालें बदल गए हैं
उसे शिकायत थी हमसे घर नहीं आते हो
ढूॅ॑ढा़ बहुत लेकिन कई मकानें बदल गए हैं
बदलाव जरूरी था सबने इसे स्वीकारा
0 टिप्पणियाँ