इक रूह प्यासी -सी

इक रूह प्यासी- सी
खुद से उदासी - सी

इश्क में बन गई जो
पागली-सी दीवानी-सी

खैर ये रोग ही ऐसा है
समझो तो बात छोटी-सी

अपनी-अपनी जिंदगी है
लेकिन तू मेरी जिंदगी- सी

---राजकपूर राजपूत''राज''







Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ