Loneliness and a Person's Lifeअकेलापन

Loneliness and a Person's Life  प्रकृति और प्रवृत्ति जब स्पष्ट हो जाती है । क्रिया और कारण समझ में आने लगते हैं । रोचकता और उत्साह बिना दृष्टिकोण का निर्माण हो जाता है । ऐसा लगता है कि सब कुछ समझ गया हूं ।

तब तटस्थ भाव आ जाता है । आदमी अकेलापन महसूस करने लगते हैं । बिना रोचकता और उत्साह के ।

निरंतर बने रहना और खुशी का महसूस न कर पाना । उदासीनता है ।

लेकिन दुनिया को समझ कर अपने अंतःकरण में उत्साह, खुशी, सकारात्मक ऊर्जा, सोच को समेटकर जीने वाले लोग इसके अपवाद है । 

कोई किसी को भले ही कमजोर कह लें । अपने गलत इरादों के कारण कोई आदमी अच्छा कभी बन नहीं सकता है । कमजोर दिमाग़ कहकर ऐसे लोगों को नेगलेक्ट न करें । 

शब्द और व्यवहार विचार से ही आते हैं । संवाद की शैली भी विचारों से निकलते हैं । संवाद की मधुरता और कर्कश वाणी - संबंधों को जोड़ते हैं और तोड़ते भी है। जैसा विचार होगा, वैसे ही कर्म के लिए प्रेरित होंगे

कर्म अच्छा होगा तो उसका फल भी मीठा होगा । शांति होगी । बुरे का बुरा अहसास ही मिलेगा ।

Loneliness and a Person's Life 

माइंड सेट हो 

जाना निर्धारित होजाना 

 समाज के व्यवहार से 

 व्यक्ति के स्वाभाव से 

 सोच समझकर आचरण करना 

 चालाकी से 

 समझदारी का पर्याय है 

 आजकल !!!! ...

एक गलती क्षम्य नहीं है 

सफेद कपड़ों की 

लोग उतार देते हैं 

नज़र आने पर !!!!!


एक गलती से रिश्ते टूट जाते हैं 

प्यार कच्चा है तो हाथ छूट जाते हैं 

मौके की ताक पर बैठे हैं सभी 

चालाकी से सब कुछ लूट जाते हैं  !!!


गलती हमारी है तुम मान गए 

मोहब्बत हमारी है तुम नहीं माने 

मैं झुका ही किस लिए 

तुम नहीं जान पाए !!!!


मुझे लगता है
हू-ब-हू उससे बातें कर रहा हूं
जैसे वास्तविक मिलन हो
बिछड़न की दूरी
उसके ख्यालों से पूरा हो
मुझे लगता है
दुनिया बहुत बड़ी है
लेकिन मेरे लिए
सिर्फ वही दुनिया हो

प्रेम में !!!


प्रेम में मैंने जाना
हर चीज़ अच्छी होती है
जैसे तुम
जहां मिले
तुमसे जहां बातें हुई
जहां मुलाकातें हुईं
वहां तुम्हारी अनुपस्थिति में
मेरी स्मृति सुखद अहसास किया !!!!

मुझे केवल तुमसे प्रेम नहीं हुआ
मुझे प्रेम हुआ
तुमसे जुड़े हर चीजों से
मेरा समर्पण हुआ !!!!!


अगर तुम साथ हो 

जीने की बात हो 

सफ़र गुजर जाएगा 

अगर हाथों में हाथ हो 

इसी उम्मीद में, मैंने सोचा 

जीवन कठिन है 

सरल जीवन की बात हो 

अगर तुम साथ हो 

दिशाएं चार हैं 

लेकिन चलने को तैयार हैं 

पास आएंगी बाधाएं 

एक दिशा का चयन हो 

मगर राय एक हो 

अगर तुम साथ हो 

प्रेम में अकेला होना अच्छा है 

जो चाह न करें भीड़ की 

वहीं दिल तो सच्चा है 

मैं जैसा सोचता हूं 

तुम भी निश्चिंत हो 

अगर तुम साथ हो !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 एक गलती 

-Rajkpur Rajput 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ