प्रेम ईश्वरीय आंनद है । Prem Kavita Hindi जिसे अहसास हुआ है । उसके लिए सारी दुनिया खास हुआ है । जिसकी परिभाषा कोई नहीं कर सकता है । केवल अपने भीतर महसूस कर सकता है । व्यक्त नहीं कर सकते हैं ।
प्रेम जीवन को सरलता और मधुरता के साथ जीने के लिए प्रेरित करते हैं । एक पूर्णता का भान होते ही सारी दुनिया से बढ़कर एक जीवन साथी होता है । जिसके सामने सारे संसार निर्थक जान पड़ता है ।
पढ़िए प्रेम के इसी अहसास को 👇👇👇
Prem Kavita Hindi
तुम्हें देख कर लगा
जैसे जीवन शुरू हुआ है
नया नया अहसास शुरू हुआ है
अब मैं महसूस कर पाता हूं
जीवन में
हवाओं को धड़कनों में
हरियाली का नयापन
धरती की रंगत
आसमां की शांति
खुद के भीतर
खुद को पाया
तुम्हें देख कर लगा
मुझे अभी अभी महसूस हुआ
और जीना है मुझे
और ये जीवन की घड़ी
थोड़ी तेज चल रही है
इस बात का दुःख है मुझे
कुछ पल बिताना है तुम्हारे साथ
तुम्हें देख कर लगा
तुम जीवन हो
तुम मेरे हो
सारी दुनिया अधूरी है
तू जो मिले तो पूरी है
जैसे मंदिर में जलता ज्योति कलश
आशा और विश्वास देती है
एक निश्चितता देती है
पूर्णता का
तुम्हें देख कर लगा !!!!!
Love Kavita
लोग यह देखकर सौदा करते हैं
कि किससे क्या मिलेगा
इसलिए प्यार करना छोड़ दिया
इससे क्या मिलेगा
उससे क्या मिलेगा
अभी विचार चल रहा है
रिश्ते नहीं
नापतोल की जिंदगी है यारो
दीवानों को नुकसान के सिवा क्या मिलेगा !!!!
Love poem
जो जिसका प्रभाव में रहेगा
वो उसका लगाव में रहेगा
जो प्यार करेगा
वो सदा घटाव में रहेगा
जो तुम्हें समझता है
वो जुड़ाव में रहेगा
मचलती नदियां कहती हैं
जो प्रेम में है बहाव में रहेगा
रिश्ते मतलब के न बना
सदा कटाव में रहेगा
बे-कदरों से दिल्लगी न कर
रिश्ते नाते तेरे दबाव में रहेगा
उसने खुब बहस करना सीखा है
अब सदा मनमुटाव में रहेगा !!!
हाथ थामा तो लगा
जैसे किसी ने साथ थामा है
दुःख सुख आ रहे थे
जा रहे थे
लेकिन दिन
सुकून में गुजर रहा था
उसका हाथ थामा तो लगा !!!!
![]() |
Prem Kavita Hindi |
0 टिप्पणियाँ