relationships-strong-how-to-maintain-articles-literature-life जो सिर्फ अपने मतलब और स्वार्थ पूर्ति में रिश्ते बनाते हैं ! ऐसे कभी भी धोखा दे सकता है ! ऐसे लोगों से बचाना चाहिए !मगर रिश्तों से अपेक्षा रखना गलत बात नहीं हैं ! बिन स्वार्थ के रिश्ते नहीं बनते हैं ! बस जरुरी है तो एक समझ की जो उचित /अनुचित को समझते हुए व्यवहार करें ! रिश्तों को चलाने के लिए जो जरुरी है -रिश्तों को मजबूत कैसे बनाएं -
रिश्तों को चलाने के लिए जरूरी है कुछ बातें -
relationships-strong-how-to-maintain-articles-literature-life
समझ ऐसी होनी चाहिए जो बिना कहे ही दिल की बात समझ जाए । न किसी को शिकायत का मौका मिले । जो बाद में कड़वाहट पैदा करें ।
समानता के भाव हो । न कोई बड़ा न कोई छोटा । सबसे मित्रवत व्यवहार होना चाहिए । जैसा आप चाहते हैं वैसा ही सामने वाले की भी है ।
संवेदनशीलता ऐसी होनी चाहिए कि दूसरे का दर्द स्वयं के दर्द जैसा महसूस कर सकें । ताकि कोई नजरअंदाज न कर सके । किसी को । जैसा कि आजकल होता है । अपनी बात सभी कहते हैं लेकिन दूसरों को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है ।
एक दूसरे का आदर करना चाहिए ।
दूसरों की चाहत, अरमान, का सम्मान करें ताकि सामने वाले को भी अवसर मिले अपनी जिंदगी जीने का । विनम्रतापूर्वक दूसरों के अस्तित्व की स्वीकृति आपके व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाता है । दूसरों की बातें सुनें तथा कभी खुद सुनाएं । ताकि रिश्ता मजबूत बना रहे । मधुरता के साथ । जरूरतों और ख्यालों से परिचित हो जाएंगे । जिससे रिश्तों में तालमेल बिठाने में आसानी होगी ।
इन्हें भी पढ़ें 👉अब मैं कैसे कहूं
2 टिप्पणियाँ
बहुत ही सुन्दर काव्य
जवाब देंहटाएंधन्यवाद आपका 🙏
हटाएं