जीने के लिए संघर्ष जरूरी है live-for-struggle-must-have-articles-literature-life

अस्तित्व के लिए संघर्ष -  live-for-struggle-must-have-articles-literature-life

 बिल्कुल, अस्तित्व के लिए संघर्ष जरूरी है । उन कार्यों को बेहतर ढंग से करने के लिए जिसकी चाहत आपको है । जिससे आपकी पहचान बनेगी ।

 live-for-struggle-must-have-articles-literature-life

उसे पाने के लिए उन चुनौतियों का सामना स्वयं करना पड़ता है । जो उस कार्य के संपादन में आएगी । किसी कार्य के संपादन, कारण में बेहतर क्रिया के साथ आपकी उपस्थिति सबसे श्रेष्ठ अस्तित्व की पहचान है । जितना बेहतर ढंग से अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किसी वस्तु की प्राप्ति में की जाती है । उन असंख्य प्रतिभागियों में श्रेष्ठता की सानी मानी जाती है । आपके उन तरीकों का अनुकरण होगा । जिसे प्राप्ति के लिए अपनाए हो । जिनके अहमियत को युगों - युगों तक याद रख जाता है । दुनिया जिसके अस्तित्व के सामने नतमस्तक हो जाती है । इसलिए अस्तित्व पहचान के लिए संघर्ष जरूरी है । 

दूसरों का अनुसरण करना-

हम जितने दूसरों का अनुसरण करते हैं । उतने ही हम दूसरे के अस्तित्व का प्रतिनिधित्व करने लगते हैं । लोग हमें उसी व्यक्ति से पहचानते हैं । जिसके हम अनुगामी है ।हमारा सोचना, बोलना, चलना आदि सभी उसी से प्रेरित होते हैं । जिससे हमारा अस्तित्व दुनिया को दिखाई नहीं देता है । हमारी पहचान का प्रतिबिंब हमारे संरक्षक जैसे दिखाई देने लगते हैं । दुनिया हमसे बातें जरूर करती है लेकिन ध्यान रखते हैं , हमारे प्रेरणास्रोत तथा संरक्षक के बारे में कि उनकी सोच कैसी है तथा अनुकरण करने वाले कहां तक बाहर निकल पाते हैं । 


जितना हम संरक्षण देते हैं,, उतना ही कमजोर करते हैं-


जितना हम किसी को संरक्षण देते हैं । उतना ही उसे कमजोर करने लगते हैं । किसी कार्य को कोई व्यक्ति बेहतर ढंग से तभी कर सकता है जब वह उसे स्वयं करें । उसकी पहचान करें । 

जितना अवसर मिलेगा वे उतने ही किसी चुनौतियों को सामना करते हुए आगे बढ़ते हैं । बेहतर निर्णय लेने में सक्षम होते हैं । ध्यान रहे मार्गदर्शन करना अलग बात है लेकिन सब कुछ करके देना अलग है । उसे सीखने का अवसर न देना है । निर्णय की क्षमता किसी की निर्भरता पर केंद्रित हो जाती है । जिससे व्यक्ति कमजोर हो जाता है ।  

इन्हें भी पढ़ें 👉 उदासीनता का अर्थ 

live-for-struggle-must-have-articles-literature-life


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ