कहने के लिए कोई
Kya-jane-dil-ke-irade-kavita-hindi-sahitya-jivan
कहने के लिए कोई
कुछ भी कह सकता है
किसी पर्व की शुभकामनाएं
दे सकता है
वहीं दुःख संतप्त परिवारों को
सांत्वना दे सकता है
तो किसी जन्मदिवस की
बधाई दे सकता है
बातों में क्या है
समझदारी ला सकता है
जहां दो व्यक्ति मिलते हैं
परस्पर
दिखावा कर सकता है
जबकि असल मायने
उसके दिल में छुपे
इरादे हैं
जिसे ढका जाता है
चालाकी भरे लहजों से
जो असल मौकों पर दिखता है
0 टिप्पणियाँ