love-means-poetry-meregeet-literature-life
प्रेम का होना
तभी है
जब तुम्हारा प्रेम
तुम्हारे ख्यालों में आता जाता रहे
अनायास ही
तुम्हारा मन जिसमें लगा रहे
बाहरी दुनिया से हट कर
ऐसा भी नहीं कि
जब मुलाकात हो
तब बात हो
अभी - अभी तो
या कल परसों तो
मुलाकात हुई थी
तब बात हुई थी
जैसे सब मिलते हैं
कभी कभी
वैसे हम भी मिल जाएगे
कभी कभी
ये प्रेम नहीं है
व्यवहार है
जिसमें सामने वाले का
मान रखा जाता है
उदासीनता से
यदि प्रेम है तो
प्रेमी को देखते ही
मचल जाना चाहिए
तुम्हारा हृदय
जितनी बातें हो
लेकिन कम लगे
तुम्हारे हृदय को
और जब जाए तो
हृदय टूट जाय
जैसे भगवान रूठ जाय !!!
love-means-poetry-meregeet-literature-life
प्रेम
जब तक समर्पण नहीं किया
अपना अहंकार
तब तक
दो व्यक्ति हैं
प्रेम
जिस दिन
समर्पण कर दिया
अपना सर्वस्व
उस दिन एक है !!
प्रेम में
टूटा नहीं था दिल
जुड़ा था
आपस में
जब तक
तुमने दिखाया नहीं
अपने इरादे एक
मैं समझता रहा
हम एक !!!
आजकल कठिन है
एक होना
क्योंकि
तुम सोचते हो
अपने दिल की
जैसे दुनिया सोचती है
अपने हितों के लिए
जो कठिन है
दूसरों के हितों से
संबंधित विचार मिलना !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 स्त्री और पुरुष समानता
-राजकपूर राजपूत
2 टिप्पणियाँ
वाह वाह अति सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएंधन्यवाद 🙏
हटाएं