there-will-be-a-shortage-in-all.
(१)
नमी तो सबमें रहेगी
आँखों में नमी तो रहेगी।
मुझे मोहब्बत है उससे
दिल में छवि तो रहेगी
न अप्सरा है न वो चाँद है
मेरे कदमों में ज़मीं तो रहेगी
(२)
नजरअंदाज करना भी एक कला है
तेरे बिना कोई खुश है बहुत तो
उससे दूर रहने में ही भला है
मत हो दीवाना किसी के पीछे
तेरा एकतरफा प्यार है जो तुझे खींचे !!
इन्हें भी पढ़ें 👉 सुन्दरता और आप
0 टिप्पणियाँ