Poetry-Shayari-on-Holi-in-Hindi
(१)
होली की हार्दिक शुभकामनाएं है आपको
जी करता है मनभर रंग लगा दूं आपको
छूटे न छुड़ाए मेरे तेरे प्यार का रंग कभी
आओ पास मेरे ऐसे रंग से रंगा दूं आपको
(२)
होली आई है रंग लगवा लेना
जो रूठे हैं उसे भी मना लेना
रिश्ते अब टूट रहे हैं धीरे धीरे
मिले दिल ऐसे रंग लगवा लेना
चले गए हैं हमसे दूर परदेश जो
होली के बहाने उसे भी बुला लेना !!!
Poetry-Shayari-on-Holi-in-Hind
इस होली में
भूल मत जाना
सबको गले लगाना
लेकिन उसे याद रखना
जो गले लगाने के बाद
पीठ पे खंजर घोंपते हैं !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 इस होली में
0 टिप्पणियाँ