जहां उद्देश्य सत्य को स्थापित करना नहीं होता है ।mean-people-article-in-hindi (चाहे चर्चा हो या फिर कोई कर्म ।) वहां व्यक्ति या फिर किसी इरादे को स्थापित करने का होता है।जिसे अपनी सुविधा में स्थापित करने का प्रयास होता है ।अपने हित में ।जिसे अक्सर बहलाकर, फुसलाकर किया जाता है । सत्य को छुपा कर । मानों स्वयं सत्य के पक्षधर हो ।
mean-people-article-in-hindi
भ्रमित तर्कों से । तोड़ा जाता है।सबकी समझ को।ऐसे हथकंडे सियासत या फिर मतलबी लोगों द्वारा किया जाता है । अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ।
जनसामान्य अपने प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति में उलझे रहते हैं ।जिसे फुर्सत नहीं होती है ।किसी के बारे में , सोचने की । चिंतन करने की । । इत्मीनान से । ऐसे मासुम लोगों को चालक लोग निशाना बनाते हैं । उसके मन में धारणाएं स्थापित की जाती है ।ताकि लोग सोच सकें । उसके हितों के अनुकूल । चालक लोग भावनात्मक पहलुओं को उजागर करते हैं ।कुछ उनके अनुकूल । ताकि लोग जुड़ सके । जिसे दिल से बांध के रखते हैं । अपने शब्दों से ।
और जनसामान्य एक बार किसी को मान लेते हैं । तो उसके हृदय जल्दी से परिवर्तन नहीं होते हैं । जब तक कोई सक्षम व्यक्ति उसे परिवर्तन करने के लायक न हो । सत्य की रक्षा में खड़ा न हो । पूरे समर्पण से ।
---राजकपूर राजपूत''राज''
0 टिप्पणियाँ