कविताएं हिंदी में poems in hindi

poems in hindi

 (१) हम जानते हैं

आजकल की दुनिया को

खुद में मशगूल हो गई है

आत्मीयता से दूर हो गई है

आत्ममुग्धता में ख़ुश होकर

खुश हैं बहुत

जिसकी बातों में सीख तो है

दूसरों के लिए

मगर खुद आजमाते नहीं है

बहलाते हैं

अपने मतलब निकालने के लिए !!!

poems in hindi

(२) कभी इक रात में

तुम शामिल होकर देखना

मेरी तनहाई में

मेरी पीड़ा को

महसूस करना

अपने भीतर

तुम्हें महसूस होगा

मैं तेरे बिन

कितना अधूरा हूॅं

मेरी जिंदगी

कितनी प्यासी है

तेरे प्रेम की

जिसे तुम

महसूस नहीं कर

दिन के उजाले में !!!!


बताने की जरूरत नहीं थी

कि प्रेम है

न वादा करने की जरूरत है

यकीन दिलाने के लिए

मैं देख सकता हूं

तुम्हारा प्रेम

जो व्यवहारों पे झलकता है

वादों से ज्यादा

जिम्मेदारी समझता है

ध्यान रखा जाता है

प्रेम का

सम्मान का

जो महसूस हो जाता है

प्रेम के रूप में !!!!


तुम शामिल होते

मेरे सुख-दुख में

थोड़ी सी दुःखी तो होते

अगर प्रेम होते !!!

रोज़ फ़ोन किया

रोज़ बातें की

जब जरूरत पड़ी

उसकी दोस्ती पे यकीन की

जो कहता था

जो करता था

असली/नक़ली,पहचान की !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 एक ही बातों के दो अर्थ 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ