कभी-कभी Sometimes poem on life

Sometimes poem on life

 रूठने वाले से

कभी -कभी

मनाने वाले

हार जाते हैं

कभी -कभी

इतने रूठ जाते हैं

गांठ पड़ जाते हैं

इसलिए रूठने वालों

कभी-कभी

मनाने वालों की बातें

सुन लो

जिंदगी छोटी है

इसमें भी गौर कर लो !!!

कभी-कभी 

Sometimes poem on life

कभी - कभी जीवन में 

ऐसे पल भी आते हैं

हम जिसे चाहते हैं

मना नहीं पाते हैं

जितना मनाते हैं

उतने ही बुरे बन जाते हैं !!!


मैं

एक दिन मरूंगा

कब ये पता नहीं

इसी तलाश में जी रहा हूं 

वक्त मिलें या न मिले

तुम आ जाना फुर्सत से 

मृत्यु आने से पहले !!!


इन्हें भी पढ़ें 👉 हमारे शब्द हमारी पहचान 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ