Kavita-jarurat-hindi
जरूरतों को मत पालो
जीवन छोटा है इसको पहचानो
न मुझे वादा चाहिए
न मुझे इरादा चाहिए
जितना बन जाय तुमसे
मुझे बस उतना चाहो।
जरूरतों को मत पालो
बस दो घड़ी जी लेते
कभी हॅंस के मिल लेते
बातें हो जाती हमारी-तुम्हारी
मेरे लिए फुर्सत निकालो
जरूरतों को मत पालो
जिंदगी की दौड़ में
खुद को भूल न जाना
इस अंधी दौड़ से
खुद को बचा लेना
असीम क्षमताएं हैं तुममें
उसको भी पहचानो
जरूरतों को मत पालो
इन्हें भी पढ़ें 👉 जीवन पर विचार
-राजकपूर राजपूत
0 टिप्पणियाँ