पहचान देखकर छोड़े जाते हैं

Poetry pahchan in Hindi 

 पहचान देखकर मारे जाते हैं

पहचान देखकर छोड़े जाते हैं

ऐसे बुद्धिजीवी पर क्या भरोसा

जो इंसान देखकर मुंह खोले जाते हैं !!!

Poetry pahchan in Hindi 

बुद्धिजीवी सड़क पर उतर आए हैं

किसी मुद्दे को लेकर

परिभाषाएं उनकी है

न्याय उनका है

हल्ला मचाकर

बदल देंगे विचार 

जो सोचते हैं ग़लत है

बुद्धिजीवी !!!


दिखाया जायेगा

सिखाया जाएगा

तब तक

तुम्हारे विचार

बदल न जाए

बहलाया जाएगा

सहला जाएगा


और कुछ दिन बात तुम लिखोगे

उनके विचारों को

अपने कलम और कागज पर !!!


बात छोटी सी और मुद्दा बन जाएगा 

सियासत की गहरी चाल

फायदा मिल जाएगा

तुम समझते हो अपना

वो बदल जाएगा

व्यवस्था हमारी है

रोज़ गाता जाएगा !!!


तुम लिखते हो

उनके अनुसार

नहीं है जो तुम्हारे विचार

तुम्हें बहुत दिनों से

बदलाव किया है

अपने अनुसार !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 फटी जींस कविता 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ